Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान प्राप्ती के बाद 7 सप्ताह बुद्ध ने कहा बिताये ? Where Buddha had Spent 7 weeks after Enlightment ??




पेहेला सप्ताह :- पहला सप्ताह बुद्ध ने बोधि वृक्ष के नीचे बिताया जिसमें विमुक्ति का आनंद लिया

दुसरा सप्ताह :- आठवें दिन के बाद बुद्ध पूर्वोत्तर दिशा को जाकर एक स्थान पर खड़े हुए और वहा से बोधीवृक्ष और वज्रासन के तरफ कृतज्ञता पूर्वक देखते रहे इसी स्थान पर सम्राट अशोका की रानी चारु वकी ने एक मंदिर का निर्माण किया और उसका नाम अनिमेष रखा

तिसरा सप्ताह :- तीसरा सप्ताह बुद्ध ने अनिमेष चैत्य और वज्रासन के बीच में (चंचूमन) चलते रहे कर ध्यान में बिताया आज भी महाबोधि वृक्ष बिहार के उत्तर दिशा में जो दीवार है उसके सामने ही 60 फुट दूर और 3 फुट ऊंचा चबूतरा बनाया है जो तथागत के संक्रमण भूमि को दर्शाता है इस कारण इस स्थल का नाम रत्नचक्रम चैत्य ऐसा है इस चबूतरे पर कमल के चिन्ह दिखाई देते हैं यह तथागत के चरणों का प्रतीकात्मक चिन्ह अंकित करता है और यह स्थल चंक्रमण भूमि है ऐसा सिद्ध करता है

चौथा सप्ताह : चौथे सप्ताह मैं रत्नचक्रम चैत्य के पश्चिम दिशा में बैठकर बुद्ध ने प्रत्युत्ययसमुत्पाद का अभ्यास किया था. यहा पर रत्नघर नाम का चैत्य बनाया है .यह चैत्य बहुत ही छोटे छोटे चैत्यो के बीच में स्थित है और इसे छत नहीं है इसकी जो लंबाई है वह 14 फुट है और रुंदी 11 फुट है. इसको चार दीवारों का अवशेष ही शिल्लक है

पाचवा सप्ताह :- पांचवा सप्ताह बुद्ध ने पांचवा सप्ताह अजपाल नामक न्यग्रोध (बरगद) के पेड़ के नीचे बिताया था इस वृक्ष के नीचे एक भेड़ पालक (बकरी पालक) रहा करता था इस वजह से इस रुख को अजपाल नाम पड़ा. इस वृक्ष के स्मृती मे (स्मृतिप्रित्यर्थ) सम्राट अशोक (असोक) ने एक स्तूप बनवाया था.  इस वृक्ष के नीचे तथागत ने उपदेश  करते हुए ब्राह्मणों को जन्म सिद्धांत (जन्म से शूद्र) इस संबंध में उपदेश किया था.

छठा सप्ताह :- छठा सप्ताह बुद्ध ने छठा सप्ताह यह मुचलिंद नामक वृक्ष के नीचे बिताया यह वृक्ष बोधिवृक्ष के पूर्व में स्थित है इस वृक्ष के नीचे मुचलिंद नाम की पुष्करणी है. महाबोधि विहार के दक्षिण में थोडी दूर मुरीन नाम का तलाब, मुचलिंद वृक्ष सऔर मुचलिंद पुष्करणी के जगाह के बारे मे पता करवाता है वृक्ष के नीचे बादल-वायु (वादळ वारा) आने के पश्चात सिद्धार्थ की मुचलिंद नाम के नाग राजा ने सुरक्षा की थी. पूरे प्रदेश पर राजा मुचलिंद का अधिपत्य था।

सातवा सप्ताह :- सातवा सप्ताह तथागत बुद्ध ने सातवा सप्ताह राजायतन वृक्ष के नीचे आसन अवस्था में ध्यान साधना में आनंद का अनुभव करते हुए व्यतीत किया यह वृक्ष बोधी वृक्ष से के दक्षिण दिशा में स्थित है तपस्सु और मल्लिक नाम के दो व्यापारीयोने तथागत बुद्ध को खाने के लिए मुधपिडक (ताक और गुड) यह दोनों पदार्थ अर्पित किए थे. यह दोनों व्यापारी भी बुद्ध को शरण जाकर बुद्धम शरणम गच्छामि कहकर बुद्ध के पहले दो शरणार्थी यानी अनुयाई बने तबतक भिक्खू संघ की स्थापना नहीं हुई स्थापना नहीं हुई थी




==========================




First Week: - The first week Buddha spent under the Bodhi tree in which he enjoyed liberation.


 Second week: - After the eighth day, Buddha went to the northeast and stood in one place and looked on with gratitude towards the Bodhi tree and Vajrasana from there, at this place, the queen CharuVaki of Emperor Ashoka built a temple and named it Animesh.  (Chaitya)


 Third week: - The third week Buddha spent meditating between Animesh Chaitya and Vajrasana while walking (chachumun), even today there is chaitya which built 60 feet away and 3 feet high in front of the North wall of Mahabodhi mahavihara temple , which is The transition of Tathagata signifies the land, hence the name of this place is Ratnachakram Chaitya. Such a lotus symbol appears on this platform, it signifies the symbolic sign of the feet of Tathagata and proves that this place is a traversal land.


 Fourth week: In the fourth week, sitting in the west direction of Ratnachakram Chaitya, Buddha practiced Pratyutyasamutpad.  A chaitya named Ratnaghar is built here. This chaitya is situated in the middle of very small chaityas and it does not have a roof. Its length is 14 feet and width is 11 feet.  today it remains only of four walls.


 Fifth Week :- Fifth week Buddha spent the fifth week under a Nyagrodha (Banyan) tree named Ajpal, there was a sheep spinach (goat spinach) living under this tree, due to this the tree was named as Ajpal.  In the memory of this tree (Smritipriyarth), a stupa was built by Emperor Ashoka (Asoka).  While teaching under this tree, Tathagata preached the birth principle (Shudra by birth) to the Brahmins in this regard.


 Sixth week: - Sixth week Buddha spent the sixth week under a tree named Muchalind. This tree is situated to the east of the Bodhi tree. Under this tree there is a Pushkarni named Muchalind.  A little far to the south of Mahabodhi Vihar, the pond named Murin, finds out about the accurate place of the Muchalind tree and Muchalind Pushkarani, after the cloud-wind (vadāl vara) came under the tree, Siddhartha was protected by a snake king named Muchalind.  The entire region was ruled by King Muchlind.


 Seventh week: - The seventh week, Tathagata Buddha, spent the seventh week under the Rajayatan tree in the posture state while enjoying the meditation, this tree is situated in the south direction of the Bodhi tree. Two merchants named Tapasu and Mallik had given Buddha to eat the Mudhapidak (Tak and Gud)  & Both these merchants also went to the asylum and called Buddha Buddha Sharanam Gachhami, & They become Buddha first 2 followers, the Bhikkhu Union was not established at that time.






Post a Comment

0 Comments