- मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं करूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा
- मैं राम और कृष्ण, जो भगवान के अवतार माने जाते हैं, में कोई आस्था नहीं रखूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा
- मैं गौरी, गणपति और हिन्दुओं के अन्य देवी-देवताओं में आस्था नहीं रखूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा.
- मैं भगवान ने अवतार लिया इसपर में विश्वास नहीं करता नाही इसे मानता हु
- मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे. मैं इसे पागलपन षडयंत्रकारी और झूठा प्रचार-प्रसार मानता/मानती हूँ
- मैं श्राद्ध में भाग नहीं लूँगा और न ही पिंड-दान दूँगा.
- मैं बुद्ध के सिद्धांतों और उपदेशों का उल्लंघन करने वाले तरीके से कार्य नहीं करूँगा
- मैं ब्राह्मणों द्वारा निष्पादित होने वाले किसी भी समारोह को स्वीकार नहीं करूँगा
- मैं मनुष्य की समानता में विश्वास करता हूँ
- मैं समानता स्थापित करने का प्रयास करूँगा
- मैं बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग का अनुशरण करूँगा
- मैं बुद्ध द्वारा निर्धारित परमितों का पालन करूँगा.
- मैं सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और प्यार भरी दयालुता रखूँगा तथा उनकी रक्षा करूँगा.
- मैं चोरी नहीं करूँगा.
- मैं झूठ नहीं बोलूँगा
- मैं कामुक पापों को नहीं करूँगा.
- मैं शराब, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूँगा.
- मैं महान आष्टांगिक मार्ग के पालन का प्रयास करूँगा एवं सहानुभूति और प्यार भरी दयालुता का दैनिक जीवन में अभ्यास करूँगा.
- मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ जो मानवता के लिए हानिकारक है , मानव के उन्नति और मानवता के विकास में बाधक है क्योंकि यह असमानता और भेदभाव पर आधारित है, और स्व-धर्मं के रूप में बौद्ध धम्म को अपनाता हूँ
- मैं दृढ़ता के साथ यह विश्वास करता हूँ की बुद्ध का धम्म ही सच्चा धम्म है.
- मुझे विश्वास है कि आज मेरा नया जन्म हुवा है (इस धर्म परिवर्तन के द्वारा).
- मैं गंभीरता एवं दृढ़ता के साथ घोषित करता हूँ कि मैं इसके (धम्म परिवर्तन के) बाद अपने जीवन का बुद्ध के सिद्धांतों व शिक्षाओं एवं उनके धम्म के अनुसार व्यतीत करुंगा / करुंगी ऐसी प्रतिज्ञा करता / करती हु !
================
- I shall have no faith in Brahma, Vishnu and Mahesh nor shall I worship them.
- I shall have no faith in Rama and Krishna who are believed to be incarnation of God nor shall I worship them.
- I shall have no faith in ‘Gauri’, Ganapati and other gods and goddesses of Hindus nor shall I worship them.
- I do not believe in the incarnation of God.
- I do not and shall not believe that Lord Buddha was the incarnation of Vishnu. I believe this to be sheer madness and false propaganda.
- I shall not perform ‘Shraddha’ nor shall I give ‘pind-dan’.
- I shall not act in a manner violating the principles and teachings of the Buddha.
- I shall not allow any ceremonies to be performed by Brahmins.
- I shall believe in the equality of man.
- I shall endeavour to establish equality.
- I shall follow the ‘noble eightfold path’ of the Buddha.
- I shall follow the ‘paramitas’ prescribed by the Buddha.
- I shall have compassion and loving kindness for all living beings and protect them.
- I shall not steal.
- I shall not tell lies.
- I shall not commit carnal sins.
- I shall not take intoxicants like liquor, drugs etc.
- I shall endeavour to follow the noble eightfold path and practise compassion and loving kindness in every day life.
- I renounce Hinduism which is harmful for humanity and impedes the advancement and development of humanity because it is based on inequality, and adopt Buddhism as my religion.
- I firmly believe the Dhamma of the Buddha is the only true religion.
- I believe that I am having a re-birth. (By Adopting Buddhism)
- I solemnly declare and affirm that I shall hereafter lead my life according to the principles and teachings of the Buddha and his Dhamma.
0 Comments